Uttar Pradesh: सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,बैरक के बाहर पड़ा मिला शव
उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस लाइन परिसर में शनिवार सुबह एक सिपाही का शव बरामद किया गया. कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक डीएन मिश्रा ने बताया कि सिपाही अंकित (32) कोतवाली नगर में तैनात था, उसकी विशेष ड्यूटी जलेसर में लगाई गई थी,वह ड्यूटी कर रात में ही पुलिस लाइन परिसर पहुंचा था .
एटा (उप्र), 18 सितंबर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा में पुलिस लाइन परिसर में शनिवार सुबह एक सिपाही का शव बरामद किया गया. कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक डीएन मिश्रा ने बताया कि सिपाही अंकित (32) कोतवाली नगर में तैनात था, उसकी विशेष ड्यूटी जलेसर में लगाई गई थी,वह ड्यूटी कर रात में ही पुलिस लाइन परिसर पहुंचा था .
उन्होंने बताया कि आज सुबह बैरक के बाहर अंकित का शव पड़ा मिला. वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला था, घटना की सूचना मृतक के परिजन को दे दी गयी है. अंकित 2011 बैच का आरक्षी था. यह भी पढ़ें : Earthquake in J-K: गुलमर्ग में भूकंप से कांपी धरती, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है.
Tags
संबंधित खबरें
Sambhal Violence: अखिलेश यादव ने फोटो जारी कर पूछा पहले पहल फसाद की वजह बने, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी
Mathura: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, अपने गहने बेचकर दी थी सुपारी
अमेरिका से भारतीय मूल के CEO ने पिता के लिए UP पुलिस से लगाई मदद की गुहार, जानें क्या है पूरा मामला
VIDEO: यूपी के सहारनपुर में बड़ी लापरवाही, बारात के दौरान दूल्हे की कार पर गिरी पटाखों की चिंगारी, जलकर राख!
\