देश की खबरें | कुपोषण से निपटने के लिए समाज को आगे आना होगा : ईरानी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि अमेठी जिले में 1736 बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और इससे निपटने के लिए समाज को आगे आना होगा।

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 27 अगस्त केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि अमेठी जिले में 1736 बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और इससे निपटने के लिए समाज को आगे आना होगा।

ईरानी ने शनिवार को जामो विकास खंड के सूखी बाजगढ़ में 170 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

स्थानीय सांसद ईरानी ने कहा, ‘‘सरकार स्टेडियम बना रही है सड़क, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और तमाम विकास के काम अमेठी में किए हैं, लेकिन अमेठी में 1736 बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। ऐसे बच्चों की मदद के लिए समाज में जागरुकता आने की जरूरत है, समाज के लोगों को आगे आने की जरूरत है। इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा और तब तक करना होगा जब तक एक भी बच्चा कुपोषण का शिकार रह जाता है।’’

ईरानी ने अमेठी के जामो बाजगढ़ में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 80 करोड़ रुपये की लागत से बन‌ रही 116 किलोमीटर लंबाई की 16 सड़कों का शिलान्यास व‌ लोकार्पण किया।

अमेठी/रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर आयी स्मृति ईरानी ने ‘हर घर‌ नल जल ग्रामीण पेयजल योजना’ के तहत जिले में 26 स्थानों पर बन रहे पानी की टंकी का शिलान्यास किया, 21 लाख रुपए के लागत से बने अमृत सरोवर का लोकार्पण व कोविड के दौरान निराश्रित हुए बच्चों को लैपटॉप को वितरण के साथ ही कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार का वितरण किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\