Weather Update: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी, उत्तरी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर शनिवार को बर्फबारी हुई, जबकि पश्चिम विक्षोभ की वजह से उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश हुई. कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य सड़कों को बंद करना पड़ा. प्रदेश में सबसे कम तापमान बांदा में नौ डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
नई दिल्ली, 13 दिसंबर: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर शनिवार को बर्फबारी हुई, जबकि पश्चिम विक्षोभ की वजह से उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश हुई. कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर (Jammu-Srinagar) राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य सड़कों को बंद करना पड़ा. अरब सागर में बनी चक्रवाती स्थिति के कारण मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. राज्य के पश्चिमी भागों में हालांकि बृहस्पतिवार दोपहर से हल्की बारिश हो रही है, जबकि पूर्वी भागों में भी बूंदाबांदी हो रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे चला गया. हालांकि, बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई और यह सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस और 1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. हिमालय के ऊपर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई.
तापमान सोमवार तक और गिरने का अनुमान है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार की सुबह हुई बारिश के बावजूद भी वायु प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ. कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में शनिवार को मध्यम से भारी बर्फबारी हुई जिस कारण सड़कों को बंद करना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और इस मार्ग को बंद करना पड़ा.
उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर स्थित जवाहर सुरंग की सतह पर बर्फ की नौ इंच मोटी परत जमा हो गई है और मरोग, मगेरकोट और पंथियाल में बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से सड़क बाधित हुई है. उन्होंने बताया कि घाटी को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाली अन्य सड़कें भी बर्फबारी के कारण बाधित हुई है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले के गुरमुल गांव में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हो गया, जिससे आठ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. मौसम विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि समूचे जम्मू कश्मीर में मौसम धीरे-धीरे सुधर रहा है.
उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई पर स्थित टिहरी और चमोली जिले में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई जिससे राज्य में ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग ने कहा कि जिले में बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गई तथा न्यू टिहरी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के बाद राज्य में भी शीत लहर की स्थिति बन रही है. कोठी और गोंडला में 30-30 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, इसके बाद केलोंग में 12 सेंटीमीटर, मनाली में 12 सेंटीमीटर, कल्पा में 7.5 और डलहौजी में चार सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन अनेक जिलों में कोहरा छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम केंद्र जयपुर ने शनिवार को कहा कि बीते 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. बांसवाड़ा, कोटा, सीकर, झुंझुनू, गंगानगर, हनुमानगढ़ व जोधपुर में अनेक जगह पर बूंदाबांदी दर्ज की गयी. विभाग के मुताबिक, जहां तक न्यूनतम तापमान का सवाल है तो श्रीगंगानगर में यह सबसे कम 8.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.3 डिग्री, चुरू में 9.6 डिग्री, बीकानेर में 10.3 डिग्री, पिलानी में 10.5 डिग्री और फलौदी में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत कोहरे और बारिश के साथ हुई, ठंड बढ़ने के आसार
पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. मौसम विभाग ने बताया कि दोनों राज्यों के कई इलाकों में रात में बारिश हुई. विभाग ने कहा कि पंजाब में, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान 11.4, 11.6 और 13 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तर प्रदेश में शनिवार को कई हिस्सो में हल्की बारिश दर्ज की गई. साथ ही कई जगहों पर हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहा.
मौसम विभाग ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे कम तापमान बांदा में नौ डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)