जरुरी जानकारी | ‘निल’ जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वाली इकाइयों को एसएमएस से बिक्री ब्यौरा देने की सुविधा ’

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का ‘निल’ रिटर्न दायर करने वाले करदाता जुलाई के पहले सप्ताह से एसएमएस के माध्यम से बिक्री का मासिक व तिमाही विवरण ‘जीएसटीआर-1’ भेज सकेंगे। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने इसकी जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 27 जून माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का ‘निल’ रिटर्न दायर करने वाले करदाता जुलाई के पहले सप्ताह से एसएमएस के माध्यम से बिक्री का मासिक व तिमाही विवरण ‘जीएसटीआर-1’ भेज सकेंगे। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने इसकी जानकारी दी।

सीबीआईसी ने एक बयान में बताया कि इस कदम से 12 लाख से अधिक पंजीकृत करदाताओं के लिये जीएसटी अनुपालन सरल हो जायेगा।

यह भी पढ़े | कोरोना का कहर: घर हो या ऑफिस, COVID-19 से बचना है तो क्रॉस वेंट‍िलेशन जरूरी.

अभी इन करदाताओं को हर महीने या हर तिमाही में साझा पोर्टल पर अपने खाते में लॉग इन करना पड़ता है और इसके बाद बिक्री विवरण फॉर्म ‘जीएसटी रिटर्न-1’ दायर करना पड़ता है।

सीबीआईसी ने कहा कि जीएसटीआर-1 दायर करने को इच्छुक करदाताओं को एसएमएस सुविधा शुरू करने के लिये 14409 पर एसएमएस भेजना होगा।

यह भी पढ़े | दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, कोविड-19 के मामले 94 लाख के पार.

सीबीआईसी ने कहा कि इस तरीके से दायर किये गये विवरण को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ‘वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी)’ भेजकर सत्यापित किया जा सकेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\