Michael Slater Arrested: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर को मारपीट और चेस करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल स्लेटर को मारपीट और पीछा करने सहित अन्य आरोप लगने के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है

माइकल स्लेटर(Credit: GuardianAustralia Twitter)

ब्रिसबेन, 15 अप्रैल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल स्लेटर को मारपीट और पीछा करने सहित अन्य आरोप लगने के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. ‘गार्जियन’ के अनुसार 54 वर्षीय स्लेटर पर एक दर्जन से अधिक अपराधों का आरोप लगाया गया है जिसमें गैरकानूनी तरीके से पीछा करना या डराना, मारपीट, रात में किसी इरादे से घर में घुसना, शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाला हमला और दम घोटना शामिल है. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड का 78 साल की उम्र निधन

स्लेटर का मामला सोमवार को क्वींसलैंड के मारूचिडोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. वह पिछले साल पांच दिसंबर से 12 अप्रैल के बीच विभिन्न तारीखों पर सनशाइन तट पर कथित अपराधों के कुल 19 आरोपों का सामना कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने ‘कई दिनों तक’ कथित घरेलू हिंसा की घटनाओं के बाद पिछले शुक्रवार को सनशाइन तट पर नूसा हेड्स से एक 54 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार करने की पुष्टि की.

स्लेटर पर जमानत का उल्लंघन करने और ‘घरेलू हिंसा आदेश’ का उल्लंघन करने के 10 आरोप भी लगाए गए हैं. दाएं हाथ के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज स्लेटर ने 1993 से 2003 के बीच 74 टेस्ट और 42 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\