देश की खबरें | देवेगौड़ा के राज्यसभा जाने पर संशय बरकरार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जद(एस) संस्थापक एच डी देवेगौड़ा के कांग्रेस के समर्थन से कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है । ऐसा इसलिए कि केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने एक उम्मीदवार को उतारा है और अतिरिक्त वोट को लेकर आलाकमान के स्तर पर फैसला होगा।

जियो

बेंगलुरु, छह जून जद(एस) संस्थापक एच डी देवेगौड़ा के कांग्रेस के समर्थन से कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है । ऐसा इसलिए कि केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने एक उम्मीदवार को उतारा है और अतिरिक्त वोट को लेकर आलाकमान के स्तर पर फैसला होगा।

शिवकुमार ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर 14 जून को उनके कमान संभालने की संभावना है ।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: J&K के सरकारी कर्मचारियों को अब ‘Mera Vatan app’पर मिलेगी- सैलरी, भत्ता और प्रमोशन की पूरी जानकारी.

देवेगौड़ा को समर्थन देने के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा , ‘‘हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करे...फिलहाल हम केवल एक ही उम्मीदवार उतार रहे हैं। अतिरिक्त वोट को लेकर आलाकमान स्तर से जो कहा जाएगा हम उसका पालन करेंगे।’’

कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है ।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के गोवा में शनिवार को 71 नए मरीज पाए गए : 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विधानसभा में सदस्यों की संख्या के हिसाब से कांग्रेस एक सीट जीत सकती है । कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को उतारा है । भाजपा दो सीटें जीत सकती है लेकिन उसने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है ।

विधानसभा में जद(एस) के 34 सदस्य हैं । पार्टी अपने दम पर राज्यसभा की एक सीट नहीं जीत सकती और इसके लिए किसी उसे एक राष्ट्रीय दल के अतिरिक्त वोट की जरूरत पड़ेगी । उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 44 वोट चाहिए ।

ऐसे कयास जोरों पर हैं कि अगर जद(एस) देवेगौड़ा को उतारेगी तो कांग्रेस अपने अतिरिक्त वोट से उनका समर्थन कर सकती है। बदले में जद(एस) आगामी दिनों में विधानपरिषद के चुनावों के दौरान कांग्रेस की मदद करेगी ।

अगर देवेगौड़ा जीत गए तो वह दूसरी बार राज्यसभा पहुंचेंगे। पहली बार वह 1996 में राज्यसभा गए थे, तब वह प्रधानमंत्री थे।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख नौ जून है ।

बहरहाल , शिवकुमार ने कहा कि 14 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कमान आधिकारिक तौर पर संभालने देने के उन्होंने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से अनुरोध किया है।

कोविड-19 से जुड़ी पाबंदी के चलते दो बार 31 मई और सात जून को कार्यक्रम टल चुका है ।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है। आठ जून तक पाबंदी लागू है, इसके बाद इसमें ढील दी जा सकती है और मुझे उम्मीद है कि अनुमति मिलेगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\