देश की खबरें | स्कीट निशानेबाज भवतेग को विश्व विश्वविद्यालय निशानेबाजी में स्वर्ण पदक

नयी दिल्ली, 12 नवंबर भारत के युवा स्कीट निशानेबाज भवतेग सिंह गिल ने मंगलवार को यहां विश्व विश्वविद्यालय निशानेबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर देश की झोली में दूसरा स्वर्ण पदक डाला।

पलक गुलिया और अमित शर्मा की एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने रविवार को पहला स्वर्ण पदक जीता था।

भारतीय खिलाड़ियों ने इसके अलावा तीन व्यक्तिगत कांस्य पदक भी जीते। सिमरनप्रीत कौर बराड़ (25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल), यशस्वी राठौड़ (महिला स्कीट) और अभय सिंह सेखों (पुरुष स्कीट)) ने व्यक्तिगत कांस्य पदक जीते।

जूनियर वर्ग में चार अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले गिल ने फाइनल में 58 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता।

उन्हें साइप्रस के पेट्रोस एंगलज़ौडिस की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। साइप्रस के खिलाड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत के एक अन्य निशानेबाज सेखों ने कांस्य पदक जीता।

सेखों ने इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में 125 में से 122 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि गिल ने 119 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर रहते हुए छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी।

महिलाओं की स्कीट में यशस्वी राठौड़ ने 38 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता, जबकि इटली की जियाडा लोंघी ने स्वर्ण (52) और स्लोवाकिया की एडेला सुपेकोवा ने रजत पदक जीता।

महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में सिमरनप्रीत आठ निशानेबाजों के फाइनल में 30 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहीं। कोरिया की किम मिनेसो (35) और फ्रांस की फोर्रे हेलोइस (34) ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता।

चैंपियनशिप में 23 देशों के 220 निशानेबाज भाग ले रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)