देश की खबरें | छठा चरण: अपराह्न तीन बजे तक 49.20 प्रतिशत मतदान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लोकसभा चुनाव छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को अपराह्न तीन बजे तक 49.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
नयी दिल्ली, 25 मई लोकसभा चुनाव छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को अपराह्न तीन बजे तक 49.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 70.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां कुछ इलाकों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं।
भारत के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में कई मतदान केंद्रों पर ठंडे पानी, कूलर, पंखे और तंबू की व्यवस्था की गई। बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए व्हीलचेयर भी रखी गईं।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव अधिकारियों और राज्य सरकार को गर्म मौसम के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय करने का निर्देश दिया था।
इस चरण में 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता - 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिला और 5120 तृतीय लिंगी - अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। आयोग ने 1.14 लाख मतदान केंद्रों पर लगभग 11.4 लाख मतदान अधिकारियों को तैनात किया।
आयोग की ओर से शाम पांच बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में 54.34 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 43.95 प्रतिशत, बिहार में 45.21 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 44.41 प्रतिशत, हरियाणा में 46.26 प्रतिशत और दिल्ली में 44.58 प्रतिशत मतदान हुआ।
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ रहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदान एजेंट को कथित रूप से हिरासत में लिए जाने के खिलाफ अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजबेहरा पुलिस थाने के बाहर धरना दिया।
मुफ्ती ने यह भी दावा किया कि उनके मोबाइल नंबर से फोन करने की (आउटगोइंग कॉल) सुविधा बिना किसी स्पष्टीकरण के निलंबित कर दी गई है।
हालांकि, पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोग ‘ओवरग्राउंड वर्कर’ (ओजीडब्ल्यू) हैं और यह कार्रवाई चुनाव का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
महबूबा की बेटी और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर मतदान जानबूझकर धीमा कराया जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने इस आरोप से इनकार किया है।
राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्रियों एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की मंत्री आतिशी, कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी और पूर्वी दिल्ली के निवर्तमान सांसद गौतम गंभीर उन मतदाताओं में शामिल रहे जिन्होंने मतदान की शुरुआत में वोट डाला।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता बृंदा करात ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट डालने के लिए लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि उनके मतदान केंद्र पर ईवीएम नियंत्रण इकाई की बैटरी "खत्म" हो गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बाद में कहा कि बैटरी 15 मिनट के अंदर बदल दी गई।
दिल्ली की सभी सात सीट के अलावा, उत्तर प्रदेश की 14 सीट, हरियाणा की सभी 10 सीट, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीट, ओडिशा की छह सीट, झारखंड की चार सीट और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान जारी है।
इसके साथ ही ओडिशा में 42 विधानसभा सीट और हरियाणा में करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। हरियाणा में करनाल लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर और करनाल विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने-अपने बूथ पर शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे।
सैनी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अंबाला जिले के नारायणगढ़ में अपने पैतृक गांव मीरजापुर माजरा में वोट डाला। खट्टर ने करनाल के प्रेम नगर में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
पश्चिम बंगाल में पांच जिलों में फैले आदिवासी बहुल जंगल महल क्षेत्र में मतदान हो रहा है।
इस क्षेत्र में तमलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर सीट आती हैं। 2019 के चुनावों में आठ सीटों में से भाजपा ने पांच और टीएमसी ने तीन सीट जीती थीं।
एक चुनाव अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ''अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली है।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)