नयी दिल्ली, 26 जुलाई नागरिकों को सरकार के साथ जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से आरंभ किए ‘माईजीओवी’ यानी ‘मेरी सरकार’ नामक मंच की पहल के रविवार को छह साल हो गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह पहल ‘‘सहभागी शासन के जश्न के मंच’’के रुप में उभरा है।
‘माईजीओवी’ एक ऐसा मंच है जो भारत के नागरिकों को सुशासन की दिशा में योगदान देने के लिए अधिकार संपन्न बनाता है। अपने आप में अनूठे इस नए मंच की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में की थी।
यह भी पढ़े | कर्नाटक के वन मंत्री आनंद सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
‘‘माईजीओवी’’ मंच तकनीकी प्रेरित माध्यम है जिसका उद्देश्य आम जन को सरकार के नजदीक लाना है और उन्हें सुशासन में योगदान करने का अवसर देना है। नागरिकों और विशेषज्ञों को इसमें शामिल कर तथा स्वस्थ चर्चा के माध्यम से इस मंच का लक्ष्य भारत के सामाजिक और आर्थिक बदलाव में योगदान देना है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज ‘माईजीओवी’ के छह साल पूरे हो रहे हैं। अपनी सक्रिय सहभागिता से जिन्होंने भी इसे समृद्ध किया है, मैं उन सभी की सराहना करता हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘‘माईजीओवी’ एक ऐसे स्मरणीय मंच के रूप में उभरा है जो सहभागी शासन का उत्सव मनाता है। आप अपना योगदान जारी रखिए।’’
‘माईजीओवी’ पोर्टल के मुताबिक बेहद कम समय में इस मंच ने गंगा सफाई, बालिका शिक्षा, कौशल विकास और स्वस्थ भारत जैसे शासन और नीतिगत विषयों पर नागरिकों को जोड़े रखने में सफलता हासिल की है।
इसके मुताबिक इस मंच ने नागरिकों और सरकारों के बीच लंबे समय से पड़ी खाई को पाटने का काम किया है। ‘माईजीओवी’ नीति और फैसले लेने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रहा है।
पोर्टल के मुताबिक अभी तक ‘माईजीओवी’ के 1,22,79,631 पंजीकृत सदस्य है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY