नर्मदापुरम (मप्र), 22 मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देशभर के जिन 103 पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया, उनमें मध्यप्रदेश के छह रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नर्मदापुरम में इस उद्घाटन समारोह के गवाह बने।
अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के अंतर्गत मध्यप्रदेश में जिन स्टेशनों को पुनर्विकसित किया गया है, उनमें पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम और शाजापुर स्टेशन के अलावा कटनी, ओरछा, सिवनी और श्रीधाम स्टेशन शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही राजधानी भोपाल स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) में वंदे भारत और मेट्रो के कोच का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान सांसदों को अपने क्षेत्र में ट्रेनों और रेलवे की परियोजनाओं के लिए संघर्ष करना पड़ता था लेकिन आज स्थिति बदली हुई है और केंद्र सरकार स्वयं पहल कर सुविधाएं प्रदान कर रही है।
यादव ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद ने 1904 में कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी।
उन्होंने कहा कि पहले लगता था कि उनकी यह भविष्यवाणी सही होगी कि नहीं होगी, लेकिन आज बदलते दौर में 'हम इसे साकार होते देख रहे हैं'।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भी आज प्रधानमंत्री के साथ कदम से कम मिला करके आगे बढ़ रहा है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि आतंकवादियों की मंशा इस जघन्य हत्याकांड के जरिए देश के सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट रहा।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब कश्मीर में कई विपक्षी नेता पाकिस्तान की बोलते थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को ऐसा सबक दिया गया कि आज सब ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ बोल रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY