नोएडा में छह पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 13 ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं जबकि छह पुलिसकर्मियों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 13 ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं जबकि छह पुलिसकर्मियों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल (नोडल अधिकारी कोविड-19) ने बताया कि जनपद में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं. छह पुलिसकर्मी अभी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है. उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी वेंटिलेटर पर नहीं है.

इस बीच लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर बुधवार को यहां 464 वाहनों का चालान काटा गया.

पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वजह से जनपद में लॉकडाउन व धारा 144 लागू है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर जारी, एक हफ्ते के लिए सील की गई सीमा

उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने 200 स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की और 464 वाहनों का चालान काटा गया है जबकि छह वाहनों को जब्त कर लिया गया.

Share Now

\