देश की खबरें | गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जनपद गौतम बुद्ध नगर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई है।

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 25 फरवरी जनपद गौतम बुद्ध नगर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव निवासी श्री पंडित बुधवार देर रात अपने घर के पास खड़े थे, तभी एक अज्ञात छोटा हाथी (टेंपो) के चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पंडित के बेटे ने थाना सेक्टर 49 में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के ही सेक्टर 47 के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए प्रदीप चौहान को टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि लक्ष्मण सिंह (22 वर्ष) नामक युवक को एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बुधवार को सेक्टर 18 के लाल बत्ती के पास टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी बुधवार रात को मौत हो गई।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि दिल्ली के नजफगढ़ निवासी ओलाइद नामक ऑटो चालक को एक अज्ञात वाहन चालक ने 22 फरवरी को सलारपुर के पास टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे सदरे आलम ने थाना सेक्टर 39 में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मोहन सिंह की जबकि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में हुए एक अन्य हादसे में शाहनवाज नामक युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\