देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में पांच बांग्लादेशी नागरिक समेत छह लोग गिरफ्तार

नदिया (प.बंगाल), 28 मई सीमा पार से घुसपैठ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पांच बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने बारो चुपरिया गांव की स्थानीय निवासी नसीमा मंडल (40) के घर पर छापा मारा, जहां अवैध अप्रवासियों ने कथित तौर पर शरण ले रखी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेशी लगभग एक वर्ष पहले भारत में अवैध रूप से घुसे थे और सोमवार को हंसखाली पहुंचने से पहले गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार सहित कई राज्यों से गुजरे थे।

सूत्रों के अनुसार ये लोग बांग्लादेश के नरैल, झिनाइदाहा, जशोर और बागेरहाट जिलों से हैं।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह समूह एक स्थानीय दलाल की मदद से अवैध रूप से बांग्लादेश में पुनः प्रवेश करने की साजिश रच रहा था।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण साजिश विफल हो गई।

पुलिस ने बताया कि कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और भारतीय दलाल समेत सभी छह आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)