श्रीनगर, 19 जून जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में छह और आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही रातभर चली मुठभेड़ों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या आठ हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को पुलवामा मुठभेड़ में दो और शोपियां मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।
यह भी पढ़े | दिल्ली: प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज हुआ सस्ता, गृह मंत्रालय ने फिक्स किए नए रेट.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के पम्पोर इलाके के मीज में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि तलाशी में जुटे सुरक्षा बलों के दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद अभियान मुठभेड़ में बदल गया। बल ने भी उनकी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी मारा गया था और दो अन्य एक मस्जिद में घुस गए।
अधिकारी ने बताया कि बल ने रातभर मस्जिद को घेरे रखा।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह सुरक्षा बल ने आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे। बाद में धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाए रखते हुए बल ने आतंकवादियों को मार गिराया।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए ना गोलीबारी की गई ना आईईडी का इस्तेमाल किया गया।
आईजीपी ने कहा, ‘‘ संयम और पेशेवराना अनुभव काम आए। ना गोलीबारी की गई और ना आईईडी का इस्तेमाल। केवल आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया। मस्जिद की पवित्रता बनाए रखी। मस्जिद के अंदर छुपे दोनों आतंकवादियों मारे गए हैं।’’
इस बीच, रक्षा प्रवक्त कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि शोपियां जिले के मुनांद-बंदपावा इलाके में दूसरी मुठभेड़ जोकि बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी, में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने चार और आतंकवादी मार गिराए ।
बल ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया था।
कर्नल ने बताया कि वहां बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी मारा गया था और शुक्रवार को चार और आतंकवादी मारे गए। यहां कुल पांच आतंकवादी मारे गए हैं।
आईजीपी कश्मीर ने सुरक्षा बलों को आंतकवादी निरोधी अभियान के तहत घाटी में 100 आतंकवादी मार गिराने पर बधाई भी दी।
जम्मू-कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘ आईजीपी कश्मीर श्री विजय कुमार ‘टीम कश्मीर’ को आतंकवाद निरोधी अभियान में 100 आतंकी मार गिराने पर बधाई देते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)