राजस्थान में COVID-19 से 6 और लोगों की मौत, 106 नए मामले आए सामने

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत शनिवार को दर्ज की गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 68 हो गयी है. इस बीच 106 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,772 तक पहुंच गयी है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

Coronavirus in India (Photo Credits: IANS)

राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से छह और मौत शनिवार को दर्ज की गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 68 हो गयी है. इस बीच 106 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,772 तक पहुंच गयी है. अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में चार और जोधपुर व अजमेर में एक-एक संक्रमित की मौत दर्ज की गयी. अधिकारियों के अनुसार चांदपोल इलाके के 20 दिन के एक शिशु को कोरोना वायरस के लक्षणों के साथ शुक्रवार को यहां जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

उसकी उसी दिन मौत हो गयी. उल्लेखनीय है कि पहले अधिकारियों ने गलती से कह दिया था कि 15 साल के एक किशोर की मौत हो गयी. हालांकि, शाम को इसमें सुधार किया गया. वहीं, जयपुर में 47, 55 व 76 साल, जोधपुर में 67 साल और अजमेर में 45 साल के एक व्यक्ति की भी मौत दर्ज की गयी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 68 हो गयी है. अकेले जयपुर में 38 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत नहीं मनाएंगे जन्मदिन, संकट में सहयोग के लिए जनता का जताया आभार

वहीं राज्य में शनिवार रात दो बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नये मामले आए जिनमें जयपुर में 33, जोधपुर में 60, अजमेर में चार, कोटा में तीन व अलवर में दो नये मामले शामिल हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\