देश की खबरें | झारखंड में दो अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह कांवड़ियों की मौत और 29 लोग घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के देवघर में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम छह कांवड़ियों की मौत हो गई और 29 अन्य जख्मी हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रांची/देवघर, 29 जुलाई झारखंड के देवघर में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम छह कांवड़ियों की मौत हो गई और 29 अन्य जख्मी हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि देवघर में एक बस और गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक के बीच टक्कर होने से कम से कम छह कांवड़ियों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए। एक अन्य दुर्घटना में एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पांच लोग जख्मी हुए।

अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई।

दूसरी घटना रोहिणी टोल प्लाजा के पास हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के देवरिया के पांच कांवड़िये उस समय घायल हो गए, जब उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा ने बताया, ‘‘देवघर के जमुनिया चौक पर हुए हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। घायलों में से आठ व्यक्तियों को देवघर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है, जबकि शेष का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।”

इससे पहले, दुमका जोन के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि यह दुर्घटना तब हुई, जब कांवड़ियों से भरी बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\