विदेश की खबरें | गाजा में इजराइली हमले में दो बच्चों समेत छह की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नासीर अस्पताल के मुताबिक, मुवासी इलाके में हुए हमले में इन बच्चों की मां और उनके भाई-बहन घायल हो गए। अस्पताल में मौजूद ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक संवादादाता ने शवों को देखा। मुवासी इलाके में एक विशाल टेंट कैंप है, जिसमें हज़ारों विस्थापित लोग रहते हैं।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

नासीर अस्पताल के मुताबिक, मुवासी इलाके में हुए हमले में इन बच्चों की मां और उनके भाई-बहन घायल हो गए। अस्पताल में मौजूद ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक संवादादाता ने शवों को देखा। मुवासी इलाके में एक विशाल टेंट कैंप है, जिसमें हज़ारों विस्थापित लोग रहते हैं।

अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, मिस्र की सीमा के पास स्थित दक्षिणी शहर रफा में एक अलग हमले में चार लोग मारे गए।

इजराइली सेना ने कहा कि उसे किसी भी स्थान पर हमलों की जानकारी नहीं है। इजराइल का कहना है कि वह सिर्फ चरमपंथियों को निशाना बनाता है और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने की कोशिश करता है, लेकिन गाजा में उसके दैनिक हमलों में अक्सर महिलाएं और बच्चे मारे जाते हैं।

एक अलग घटनाक्रम में, यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक मिसाइल की वजह से मध्य इजराइल में हवाई हमले के सायरन बज गए। इजराइली सेना ने कहा कि उसने मिसाइल को इजराइली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया।

पूर्व रक्षा मंत्री ने इजराइल पर युद्ध अपराध का आरोप लगाया है। इजराइल के एक पूर्व शीर्ष जनरल और पूर्व रक्षा मंत्री मोशे यालोन ने सरकार पर उत्तरी गाजा में जातीय सफाया करने का आरोप लगाया है, जहां इजराइली सेना अक्टूबर के शुरू से हमास के खिलाफ नवीनतम अभियान चला रही है।

बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार में रक्षा मंत्री रहे मोशे यालोन ने 2016 में इस्तीफा दे दिया था। वह प्रधानमंत्री के कटू आलोचक हैं।

उन्होंने कहा कि इजराइल की वर्तमान अति दक्षिणपंथी सरकार गाजा पर कब्जा करने, विलय करने और जातीय सफाया करने के लिए दृढ़ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\