Lightning Struck at Goa Airport: गोवा एयरपोर्ट पर गिरी ऐसी बिजली की बदल गया विमान का रास्ता! छह उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन

गोवा के मनोहर अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर आकाशीय बिजली गिरने से छह उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया और इसके कारण रनवे के किनारे लगीं (रनवे एज) लाइट क्षतिग्रस्त हो गई हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

(Photo : X)

पणजी, 23 मई : गोवा के मनोहर अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर आकाशीय बिजली गिरने से छह उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया और इसके कारण रनवे के किनारे लगीं (रनवे एज) लाइट क्षतिग्रस्त हो गई हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एमआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उत्तरी गोवा के मोपा स्थित हवाईअड्डे पर बुधवार शाम करीब 5.15 बजे बिजली गिरी थी. उन्होंने कहा, ''एमआईए ने रात आठ बजे तक एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमैन) लिया. तब तक हवाईअड्डे के परिचालन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए क्षतिग्रस्त सभी लाइट को ठीक कर लिया गया था.'' यह भी पढ़ें : Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में 25 मई को मतदान, DCP ने कहा- सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी, ड्रोन से रखेंगे नजर- VIDEO

अधिकारियों ने बताया कि एनओटीएएम के दौरान छह उड़ानों को नजदीकी हवाईअड्डों की ओर मोड़ दिया गया. उन्होंने कहा, ''यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. ऐसे प्राकृतिक संकट मानवीय नियंत्रण से परे हैं.'' एमआईए के अलावा तटीय राज्य के दक्षिण हिस्से में डेबोलिम में एक और हवाईअड्डा है.

Share Now

\