सिवान-मुजफ्फरपुर, एक जुलाई बिहार के सिवान और मुजफ्फरपुर जिलों में अलग अलग सडक हादसों में बृहस्पतिवार को छह बच्चों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य जख्मी हो गए ।
सिवान जिले के पचरुखी थाना अंतर्गत पड़ौली गांव के समीप बृहस्पतिवार सुबह को राष्ट्रीय राजमार्ग 531 पर एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक द्वारा कुचल देने से एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक 17 वर्षीय किशोर और दो बच्चे जख्मी हो गए ।
पचरुखी थाना प्रभारी ददन सिंह ने बताया कि अभय कुमार नामक एक किशोर की मौत हो गयी जो रमेश सिंह का पुत्र था। शव को पोस्टमार्टम जिला सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी हुए 17 वर्षीय एक नवयुवक तथा 10 एवं 11 साल के दो बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उनके अनुसार चारों उस समय उक्त ट्रक की चपेट में आ गए जब वे शौच के लिए जा रहे थे । पुलिस अधिकारी के अनुसार इस हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया ।
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना अंतर्गत सहदानी गांव के समीप देर शाम एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक के एक घर में घुस जाने से वहां सो रहे पांच बच्चों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य व्यक्ति जख्मी हो गये।
सरैया थानाध्यक्ष रविंद्र यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।इस हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोडकर फरार हो गया ।पुलिस और प्रशासन द्वारा ट्रक को हादसा स्थल से हटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
स0 अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)