देश की खबरें | विदर्भ में स्थिति महायुति के लिए अनुकूल, मोदी की जनसभा बड़ी जीत सुनिश्चित करेगी: फडणवीस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि विदर्भ में स्थिति महायुति के लिए अनुकूल है तथा दिन में बाद में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा इस समर्थन को गठबंधन के वास्ते बड़ी जीत में तब्दील कर देगी।
नागपुर, आठ अप्रैल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि विदर्भ में स्थिति महायुति के लिए अनुकूल है तथा दिन में बाद में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा इस समर्थन को गठबंधन के वास्ते बड़ी जीत में तब्दील कर देगी।
फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ सीट के बंटवारे के सिलसिले में अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है तथा इन संसदीय क्षेत्रों में महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान होगा।
उन्होंने कहा कि चंद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा से पहले विदर्भ क्षेत्र में लोगों में भारी उत्साह है।
वरिष्ठ भाजपा नेता फडणवीस ने कहा, ‘‘ विदर्भ में स्थिति महायुति और भाजपा के लिए अनुकूल है। लेकिन मोदीजी की सभा से यह अनुकूलता बढ़ेगी तथा बड़ी जीत में तब्दील होगी।’’
महायुति में सत्तारूढ़ भाजपा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना तथा अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता राज ठाकरे ने पिछले महीने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की थी। यह इस बात का संकेत है कि भाजपा महाराष्ट्र में अपने गठबंधन की संभावना को बेहतर बनाने के लिए उनके साथ हाथ मिलाने को उत्सुक है।
फडणवीस ने कहा, ‘‘हाल ही में भाजपा की मनसे के साथ कुछ चर्चा हुई है। मनसे द्वारा हिंदुत्व एजेंडा को आगे बढ़ाने से वह और भाजपा एकदूसरे के करीब आ रही हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा विश्वास है कि राज ठाकरे और मनसे महायुति एवं मोदीजी का समर्थन करेंगे। यह तो उनकी पार्टी और उन्हें निर्णय लेना है।’’
जब फडणवीस से खडसे की भाजपा में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा में शामिल होने तथा मोदीजी के प्रति विश्वास व्यक्त करने वाले किसी भी व्यक्ति का विरोध करने का कोई कारण नहीं है। लेकिन पार्टी ने हमें इसके बारे में आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है। जब पार्टी हमें इसकी सूचना देगी तब उनका स्वागत किया जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)