जरुरी जानकारी | वित्तीय साक्षरता, लेनदेन में आसानी के कारण युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रही एसआईपी: व्हाइटओक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. डिजिटल माध्यम से लेनदेन में आसानी, खर्च योग्य आय और बढ़ती वित्तीय साक्षरता के कारण युवा भारतीयों के बीच म्यूचुअल फंड की एसआईपी लोकप्रिय हो रही हैं।
नयी दिल्ली, 16 फरवरी डिजिटल माध्यम से लेनदेन में आसानी, खर्च योग्य आय और बढ़ती वित्तीय साक्षरता के कारण युवा भारतीयों के बीच म्यूचुअल फंड की एसआईपी लोकप्रिय हो रही हैं।
व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के मुख्य व्यवसाय अधिकारी प्रतीक पंत ने यह बात कही।
व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के पास 3.33 लाख निवेशक हैं और डेढ़ साल पहले परिचालन शुरू होने के बाद से इस वक्त कंपनी 8,400 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन करती है।
व्हाइटओक ने बताया कि उसके निवेशकों में युवा भारतीयों की 56 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
पंत ने कहा कि युवा तकनीकी केंद्रित वित्तीय सेवा प्रदाताओं को प्राथमिकता दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उचित प्रतिफल, पेशेवर फंड प्रबंधन, कम निवेश सीमा, निवेश योजनाओं की विस्तृत श्रृंखला और आसान निकासी सुविधा जैसी विशेषताओं के कारण युवा निवेशक व्यवस्थित निवेश योजनाओं (एसआईपी) को अपना रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)