देश की खबरें | सिन्हा ने नुनवान और चंदनवाड़ी आधार शिविरों में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा की व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रविवार को नुनवान और चंदनवारी स्थित आधार शिविरों का दौरा किया।

श्रीनगर, 29 जून जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा की व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रविवार को नुनवान और चंदनवारी स्थित आधार शिविरों का दौरा किया।

नुनवान आधार शिविर में उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों की सुचारु आवाजाही के लिए एक ‘फुट ओवरब्रिज’ का उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि नई सुविधा सुरक्षा जांच में दक्षता सुनिश्चित करेगी और श्रद्धालुओं के प्रतीक्षा समय को कम करेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा के लिए प्रतिनियुक्त प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था तथा हितधारक विभागों की तैयारियों का जायजा लिया।

उपराज्यपाल ने नुनवान में आपदा प्रबंधन केंद्र और यात्री निवास से जुड़ी प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने तीर्थयात्रियों के लिए विभिन्न सेवाओं की समीक्षा की जिनमें आवास, लंगर, बिजली और पानी की आपूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाएं, यातायात प्रबंधन, अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती शामिल है।

उन्होंने दूरसंचार कंपनियों को निर्बाध दूरसंचार कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी तैनात करने का निर्देश दिया। उपराज्यपाल ने चंदनवाड़ी आधार शिविर अस्पताल के चिकित्सकों और मेडिकल टीम के साथ बातचीत की और तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था की समीक्षा की।

सिन्हा ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि श्री अमरनाथजी के भक्त अपनी तीर्थयात्रा आसानी से पूरी करें तथा उनका प्रवास सुरक्षित और आरामदायक हो।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\