Malaysia Masters 2023: मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची PV सिंधू , श्रीकांत हारे

दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पी वी सिंधू और एच एस प्रणय मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए जबकि किदाम्बी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए.

PV Sindhu( Photo Credit: Twitter)

कुआलालंपुर, 25 मई दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पी वी सिंधू और एच एस प्रणय मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए जबकि किदाम्बी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए. छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने निचली रैंकिंग वाली चीन की यि मान झांग को 21 . 16, 13 . 21, 22 . 20 से मात दी. वहीं प्रणय ने जापान के केंता निशिमोतो को 25 . 23, 18 . 21, 21 . 13 से हराया. यह भी पढ़ें: सुदीरमन कप की निराशा को भुलाकर मलेशियाई मास्टर्स में उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधू ने 18वीं रैंकिंग वाली झांग से आल इंग्लैंड ओपन के अंतिम 32 दौर में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.

सिंधू का सामना दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टी से होगा जिसने चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त यि झि वांग को 21 . 18, 22 . 20 से मात दी.

ग्रेगोरिया ने अप्रैल में मैड्रिड स्पेन मास्टर्स फाइनल में सिंधू को सीधे गेम में हराया था. उसके खिलाफ हालांकि सिंधू का कैरियर रिकॉर्ड 7 . 1 का है.

दुनिया के नौवे नंबर के खिलाड़ी प्रणय का सामना क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाटा से होगा.

इंडोनेशिया के क्वालीफायर एडिनाटा ने श्रीकांत को 16 . 21, 21 . 16, 21 . 11 से हरा दिया.

प्रणय ने 21 वर्ष के एडिनाटा के खिलाफ कभी नहीं खेला है । इंडोनेशिया के इस खिलाड़ी ने पिछले साल ही सीनियर स्तर पर खेलना शुरू किया.

सिंधू और ग्रेगोरिया का पहला गेम काफी रोमांचक रहा. सिंधू एक समय 0 . 5 से पीछे थी लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 10 . 10 कर दिया । इसके बाद सिंधू ने बढत बनाकर 21 . 16 से जीत दर्ज की.

दूसरे गेम में झांग ने सिंधू को वापसी का मौका ही नहीं दिया और अंत तक बढत कायम रखकर मुकाबला निर्णायक गेम में खींच दिया. निर्णायक गेम में मुकाबला बराबरी का था और एक समय स्कोर 17 . 17 था । इसके बाद सिंधू ने 20 . 17 की बढत बनाई लेकिन झांग ने अगले तीन अंक लेकर स्कोर बराबर कर लिया. सिंधू ने अगले दो अंक लेकर जीत दर्ज की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\