देश की खबरें | सिक्किम के पर्यटन मंत्री ने 212 किलोमीटर लंबीं ‘माउंटेन बाइकिंग’ यात्रा को हरी झंडी दिखाई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सिक्किम के पर्यटन मंत्री शेरिंग थेंडुप भूटिया ने शुक्रवार को ‘माउंटेन बाइकिंग यात्रा- टूर डी सिक्किम’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गंगटोक, छह दिसंबर सिक्किम के पर्यटन मंत्री शेरिंग थेंडुप भूटिया ने शुक्रवार को ‘माउंटेन बाइकिंग यात्रा- टूर डी सिक्किम’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मंत्री ने साइकिल चालकों को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं और उनके जोश की सराहना की। उन्होंने साइकिल चलाए से होने वाले स्वास्थ्य लाभों पर जोर दिया और सभी को सिक्किम के विहंगम दृश्यों का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस माउंटेन बाइकिंग यात्रा में देश भर से 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
प्रतिष्ठित ‘सिल्क रूट’ से होकर गुजरने वाली इस तीन दिवसीय यात्रा में प्रतिभागियों को मनमोहक नजारे और चुनौतीपूर्ण इलाके देखने को मिलेंगे। इस यात्रा के दौरान पहले दिन गनाथांग घाटी और दूसरे दिन रोराथांग में शिविर लगाए जाएंगे तथा रविवार को एमजी मार्ग, गंगटोक पर इसका समापन होगा। इस कार्यक्रम में साइकिल से करीब 212 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
यह कार्यक्रम सिक्किम सरकार के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग, ‘इंडियन हिमालयन सेंटर फॉर एडवेंचर और इको-टूरिज्म (आईसीएचएई)’ तथा सिक्किम साइक्लिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
मंत्री ने इस उल्लेखनीय कार्यक्रम के आयोजन में आईसीएचएई की टीम और पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)