देश की खबरें | सिक्किम : भूस्खलन की वजह से नाथुला का संपर्क अन्य हिस्सों से कटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलनों के चलते नाथुला दर्रा सहित उत्तरी और पूर्वी सिक्किम के कुछ हिस्सों का संपर्क मुख्य शहरों से कट गया है, जिसे बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गंगटोक, 14 जुलाई भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलनों के चलते नाथुला दर्रा सहित उत्तरी और पूर्वी सिक्किम के कुछ हिस्सों का संपर्क मुख्य शहरों से कट गया है, जिसे बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जवाहरलाल नेहरु मार्ग से सटे 9 माइल इलाके में भूस्खलन होने से भारत और चीन को जोड़ने वाले नाथुला दर्रे का सिक्किम की राजधानी गंगटोक के अलावा त्सोमगो झील और बाबा मंदिर जैसे पर्यटन स्थलों से संपर्क कट गया।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बताया कि उसके कर्मियों ने राजमार्ग से भूस्खलन के कारण बिखरा मलबा हटाने और आवाजाही बहाल करने का काम शुरू कर दिया है।

बीआरओ के एक अधिकारी ने कहा, ''यातायात बहाल करने के लिए सड़क को साफ करने में कम से कम एक दिन लग सकता है।''

पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग ने सड़क को साफ किए जाने और मौसम के बेहतर होने तक इलाके में घूमने के लिए दिए जाने वाले पर्यटन पास जारी करने पर रोक लगा दी है।

मंगन जिले के एक अधिकारी ने कहा कि लगातार भारी बारिश से राफुंग खोला और लान्थे खोला में सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे उत्तरी सिक्किम में मंगन और चुंगथांग के बीच आवाजाही बंद हो गई है।

उन्होंने कहा कि सड़क के पास छह छोटे-छोटे भूस्खलन होने की वजह से लाचुंग और लाचेन जैसे पर्यटन स्थल का राज्य के दूसरे हिस्सों से संपर्क कट चुका है।

अधिकारी ने कहा कि बीआरओ ने सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है और तीन से चार दिन में सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\