देश की खबरें | सिक्किम: 60 परिवारों को भूस्खलन से बचाया गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण सिक्किम के पथिंग गांव में कम से कम 60 परिवारों को भारी भूस्खलन से बचाया गया और उन्हें एक राहत शिविर में ठहराया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गंगटोक, 24 नवंबर दक्षिण सिक्किम के पथिंग गांव में कम से कम 60 परिवारों को भारी भूस्खलन से बचाया गया और उन्हें एक राहत शिविर में ठहराया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को पथिंग जूनियर हाई स्कूल में स्थानांतरित किया गया है जहां एक राहत शिविर बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि भूस्खलन क्षेत्र में प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया है। गांव से बचाए गए मवेशियों के लिए राहत शिविर के पास एक गौशाला भी बनाई गई है।

राहत शिविर में एक ग्रामीण ने कहा, "गांव के ऊपर की पूरी पहाड़ी टूट रही है।"

उन्होंने कहा कि भूस्खलन का मलबा खेतों में फैल गया है जिससे तैयार फसलें नष्ट हो गई हैं।

शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा और स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक राज कुमारी थापा ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों को मदद का आश्वासन दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\