नयी दिल्ली, 10 जनवरी देश का निर्यात जनवरी के पहले सप्ताह में सालाना आधार पर 16.22 प्रतिशत बढ़कर 6.21 अरब डॉलर रहा। मुख्य रूप से औषधि और इंजीनियरिंग क्षेत्र में वृद्धि से निर्यात बढ़ा है।
एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि यह पुनरूद्धार का संकेत है।
पिछले साल जनवरी के पहले सप्ताह में निर्यात 5.34 अरब डॉलर था।
अधिकारी के अनुसार इस साल एक से सात जनवरी के बीच आयात भी 1.07 प्रतिशत बढ़कर 8.7 अरब डॉलर रहा जो 2020 में इसी अवधि में 8.6 अरब डॉलर था।
पेट्रोलियम को छोड़कर आयात आलोच्य सप्ताह में 6.56 प्रतिशत बढ़ा।
औषधि, पेट्रोलियम और इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात क्रमश: 14.4 प्रतिशत 6.162 करोड़ डॉलर) 17.28 प्रतिशत (11.472 करोड़ डॉलर) और 51.82 प्रतिशत (63.677 करोड़ डॉलर) बढ़ा।
निर्यात में नवंबर 2020 में 8.74 प्रतिशत की गिरावट आयी। दिसंबर, 2020 में निर्यात में मामूली 0.8 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।
निर्यात में सुधार का मुख्य कारण रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग और रसायन क्षेत्रों का प्रदर्शन अच्छा होना था।
नौ महीने के अंतराल के बाद दिसंबर 2020 में आयात 7.6 प्रतिशत बढ़कर 42.6 अरब डॉलर रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)