मैसुरु, 28 मार्च भारत के सिद्धार्थ रावत ने आईटीएफ मैसुरु ओपन में मंगलवार को यहां अमेरिका के डाली ब्लांच को 6-3, 6-2 से हराकर पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
सातवीं वरीयता प्राप्त रावत अपनी सर्विस का शानदार इस्तेमाल किया और आसान जीत दर्ज की।
रावत के अलावा इशाक इकबाल, फैसल कमर और करण सिंह भी अंतिम 16 दौर में पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शामिल रहे।
इशाक ने आर सूरज प्रबोध को 7-6, 6-0 से, फैसल ने ऋषि रेड्डी को 6-1, 6-1 से और करन ने कजाकिस्तान के ग्रिगोरिया लोमाकिन को 6-3, 3-6, 7-6 से मात दी।
पुरुष युगल में बी ऋत्विक चौधरी और निकी पुनाचा की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
इस जोड़ी ने एसडी प्रज्वल देव और जी साई कार्तिक रेड्डी की हमवतन भारतीय युगल को मुश्किल मुकाबले में 6-7, 7-6, 10-7 से शिकस्त दी।
परीक्षित सोमानी और मनीष सुरेशकुमार की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भी तुषार मदान और लोहितक्षा बद्रीनाथ की साथी भारतीय जोड़ी पर 6-2, 6-3 से आसान जीत दर्ज की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)