देश की खबरें | सिद्धरमैया दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मिलेंगे, भगदड़ की घटना पर चर्चा होने की संभावना

बेंगलुरु, नौ जून कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया 10 जून को कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करने के लिए नयी दिल्ली जाएंगे, जहां उनके चार जून की भगदड़ सहित विभिन्न घटनाक्रम पर चर्चा करने की संभावना है।

भगदड़ में 11 लोग मारे गए थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सिद्धरमैया कल दिल्ली जाएंगे।’’

बयान में कहा गया कि सिद्धरमैया दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मिलेंगे और उन्हें हालिया घटनाक्रम के बारे में जानकारी देंगे।

चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने चार जून की शाम को भगदड़ हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग आरसीबी टीम की आईपीएल जीत के जश्न में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए।

सिद्धरमैया ने रविवार को उन खबरों का खंडन किया था कि कांग्रेस आलाकमान ने उनसे भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी मांगी है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार भी सोमवार को दिल्ली में हैं।

जब पत्रकारों ने शिवकुमार से पूछा कि क्या उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने की योजना है, तो उन्होंने जवाब दिया कि इस बार वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें बेंगलुरु में एक जरूरी बैठक में भाग लेना है और आज वह लौट आएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)