देश की खबरें | सिद्धरमैया ने तीन वरिष्ठ विधायकों को प्रमुख पदों पर नियुक्त किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सरकार के कामकाज को लेकर आलोचनात्मक रवैया रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बी. आर. पाटिल और बसवराज रायरेड्डी को शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ क्रमश: अपना सलाहकार और आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया।

बेंगलुरु, 29 दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सरकार के कामकाज को लेकर आलोचनात्मक रवैया रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बी. आर. पाटिल और बसवराज रायरेड्डी को शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ क्रमश: अपना सलाहकार और आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया।

ऐसा समझा जा रहा है कि सिद्धरमैया का यह कदम सत्तारूढ़ दल के भीतर असंतोष को शांत करना है।

उन्होंने एक अन्य अनुभवी कांग्रेस विधायक आर. वी. देशपांडे को भी कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ प्रशासनिक सुधार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया।

पाटिल अलंद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, जबकि रायरेड्डी और देशपांडे क्रमशः येलबर्गा और हलियाल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। तीनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से की गई हैं।

रायरेड्डी और देशपांडे दोनों ही सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इन नियुक्तियों के जरिये सिद्धरमैया ने निश्चित रूप से विधायकों को शांत करने की कोशिश की है, लेकिन ये तीन नेता अपने विशाल अनुभव की वजह से सरकार के समक्ष आने वाले मुद्दों और स्थितियों के प्रबंधन में निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के लिए उपयोगी साबित होंगे।

तीनों वरिष्ठ विधायक मंत्री पद के दावेदार थे और मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने को लेकर नाराज बताए जा रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\