देश की खबरें | निशानेबाजी ट्रायल्स: अंकुर ने रैपिड फायर पिस्टल में दूसरी जीत दर्ज की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के अंकुर गोयल ने सोमवार को यहां चयन ट्रायल्स में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में अपना दूसरा खिताब जीता।
नयी दिल्ली, 22 अगस्त उत्तराखंड के अंकुर गोयल ने सोमवार को यहां चयन ट्रायल्स में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में अपना दूसरा खिताब जीता।
अंकुर ने अपने पदक मैच में 28 अंक जुटाकर राजस्थान के भावेश शेखावत को पछाड़ा। भावेश 26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। हरियाणा के समीर 18 निशाने के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अंकुर ने शनिवार को पुरुषों की रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा जीती थी।
क्वालीफिकेशन में पंजाब के उदयवीर सिद्धू 583 अंक के साथ शीर्ष पर थे जबकि अंकुर 577 अंकों के साथ पांचवें और भावेश चौथे स्थान पर थे। भावेश के नाम भी 577 अंक था लेकिन उन्होंने अधिक ‘इनर 10’ लगाये थे।
फाइनल में अंकुर और भावेश ने अपने खेल का स्तर ऊंचा किया। अंकुर दूसरे सेमीफाइनल में 15 अंक के साथ शीर्ष पर रहे जबकि भावेश पहले सेमीफाइनल में 14 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले से दो-दो खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
पुरूष जूनियर रैपिड पिस्टल स्पर्धा ट्रायल्स में हरियाणा के आदर्श सिंह 25 अंक के साथ विजेता बने। समीर (23 अंक) और आग्नेय कौशिक (17 अंक) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)