देश की खबरें | दक्षिण-पूर्व दिल्ली में गोलीबारी, दो घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण-पूर्व दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में गोलीबारी की एक घटना में एक राहगीर समेत दो व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 27 जुलाई दक्षिण-पूर्व दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में गोलीबारी की एक घटना में एक राहगीर समेत दो व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार उसे बुधवार रात करीब 11 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने किट केयर रेस्तरां के पास किसी व्यक्ति पर तीन गोलियां चलाई हैं। पुलिस ने बताया कि गोली लगने से एक राहगीर भी घायल हो गया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने बताया कि बस्ती हजरत निजामुद्दीन के रहने वाले पीड़ित मोहम्मद कमाल (35) को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जबकि हजरत निजामुद्दीन इलाके के अल्वी चौक निवासी राजू (45) को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शी तनवीर ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम वह अल्वी चौक की ओर जा रहा था और जब वह रेस्तरां के पास पहुंचा, तब उसने काला कपड़ा पहने एक व्यक्ति को कमाल पर तीन-चार राउंड गोली चलाते देखा।
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर हजरत निजामुद्दीन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घायल खतरे से बाहर हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)