देश की खबरें | शिवकुमार ने वोक्कालिगा संघ के पदाधिकारियों से जाति जनगणना बैठक स्थगित करने को कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को कहा कि उन्होंने वोक्कालिगा संघ के पदाधिकारियों से जाति जनगणना पर बैठक स्थगित करने को कहा है।

बेंगलुरु, 12 जनवरी कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को कहा कि उन्होंने वोक्कालिगा संघ के पदाधिकारियों से जाति जनगणना पर बैठक स्थगित करने को कहा है।

उन्होंने साथ ही चेतावनी दी कि अगर उन्होंने झगड़ना बंद नहीं किया तो वह संघ में प्रशासक नियुक्त कर देंगे।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘हमारे नए पदाधिकारियों की एक टीम मुझसे मिलने आई थी। वे सभी सुलह के बाद एक साथ आए। मैंने उन्हें चेताया कि अगर झगड़ा जारी रहा तो मैं संघ में एक प्रशासक नियुक्त करूंगा। वे इस बात पर सहमत हुए हैं कि वे मिलकर काम करेंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने न तो कोई बैठक की और न ही इसकी आवश्यकता महसूस की।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संघ के पदाधिकारियों ने जाति जनगणना के संबंध में बैठक करने का निर्णय लिया था। मैंने उनसे बैठक स्थगित करने को कहा, क्योंकि इससे अनावश्यक भ्रम पैदा होगा। मैंने उनसे यह भी कहा कि मैं इस बारे में आदि चुनचनगिरी मठ के महंत निर्मनानंदन स्वामी से बात करूंगा।’’

वोक्कालिगा कर्नाटक के प्रमुख कृषक समुदायों में से एक है, जिससे शिवकुमार ताल्लुक रखते हैं।

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के जयप्रकाश हेगड़े ने 29 फरवरी, 2024 को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को सामाजिक-आर्थिक और शिक्षा सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंपी थी जिसे आमतौर पर जाति जनगणना रिपोर्ट के रूप में जाना जाता है।

इसने विभिन्न पिछड़े समुदायों के बीच बहस छेड़ दी है क्योंकि कुछ ने इसका विरोध किया है।

राज्य के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल ने दो जनवरी को कहा था कि मंत्रिमंडल अपनी अगली बैठक में जाति जनगणना पर चर्चा करेगा।

सी टी रवि से संबंधित मामले को स्थानांतरित करने के बारे में विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी द्वारा गृह मंत्री को लिखे गए पत्र के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री इसका जवाब देंगे।

भाजपा के विधान परिषद सदस्य रवि पर 19 दिसंबर 2024 को बेलगावी में विधान परिषद सत्र के आखिरी दिन महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है। इस संबंध में रवि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\