बेल्लारी (कर्नाटक), 19 सितंबर पांच बार के एशियाई चैम्पियन शिव थापा यहां जारी पांचवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में रविवार को अंकित नरवाल को शिकस्त देकर अंतिम-चार में पहुंच गये।
असम के इस मुक्केबाज ने शानदार फुटवर्क के साथ अनुभव का फायदा उठाते हुए आरएसपीबी के प्रतिद्वंद्वी को परास्त किया। नरवाल ने हालांकि थापा को कड़ी चुनौती दी लेकिन इस अनुभवी मुक्केबाज ने 63.5 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले को 4-1 से अपने नाम किया।
आरएसपीबी के लिए सचिन (54 किग्रा) और वरिंदर सिंह (60 किग्रा) अपने-अपने भार वर्ग में विजेता बन के उभरे। सचिन ने गोवा के रोशन जमीर को जबकि 2021 एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता वरिंदर ने दमन, दीव और नगर हवेली के इंद्रजीत सिंह को एक समान 5-0 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
सेमीफाइनल में पहुंचने वालों में उत्तर प्रदेश के रवि कुमार भी शामिल है। उन्होंने 48 किग्रा वर्ग के अंतिम आठ मुकाबले में ओडिशा के संतोष प्रधान को पराजित किया।
राष्ट्रमंडल खेलों (2018) के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने महाराष्ट्र के रुषिकेश गौड़ को मात दी।
युवा विश्व चैम्पियनशिप में खिताब जीतने वाले सचिन (57 किग्रा) ने प्रभावित करने वाला प्रदर्शन जारी रखा और राजस्थान के जितेन्द्र चौधरी को 5-0 से हराया।
पंजाब के मुक्केबाज विजय कुमार (60 किग्रा) और राजपिंदर सिंह (54 किग्रा) भी अपने-अपने मुकाबले को 5-0 से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)