खेल की खबरें | शिव, संजीत, हुसामुद्दीन विश्व चैंपियनशिप चयन से एक जीत दूर

बेल्लारी (कर्नाटक), 20 सितंबर संजीत (92 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) की तिकड़ी सोमवार को यहां पुरुषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की करने से एक जीत दूर हैं।

सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) का प्रतिनिधित्व करने वाले एशियाई स्वर्ण पदक विजेता संजीत को दिल्ली के हर्ष कौशिक को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उन्होंने सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की।

फाइनल में संजीत का सामना हरियाणा के नवीन कुमार से होगा। नवीन ने पंजाब के राघव चौधरी को हराया।

एसएससीबी के एक अन्य मुक्केबाज हुसामुद्दीन को हालांकि लय में चल रहे युवा विश्व चैंपियन हरियाणा के सचिन से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

गत चैंपियन हुसामुद्दीन ने सेमीफाइनल के इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 4-1 से जीत दर्ज की। स्वर्ण पदक के लिए उनका मुकाबला दिल्ली के रोहित मोर से होगा।

विश्व चैम्पियनशिप 2015 के कांस्य पदक विजेता थापा ने उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में  5-0 के फैसले से जीत दर्ज की। पांच बार के एशियाई पदक विजेता मंगलवार को फाइनल में एसएससीबी के दलवीर सिंह तोमर से भिड़ेंगे।

दीपक (51 किग्रा), आकाश (54 किग्रा), एताश खान मोहम्मद (60 किग्रा), आकाश (67 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), सचिन कुमार (80 किग्रा), लक्ष्य (86 किग्रा) और नरेंद्र (+92 किग्रा) ने फाइनल में जगह पक्की कर एसएससीबी के दबदबे को कायम किया।

चंडीगढ़ के कुलदीप कुमार (48 किग्रा) और सागर (92 किग्रा से  अधिक) भी प्रभावशाली जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

कर्नाटक के निशांत देव ने 71 किग्रा वर्ग में हरियाणा के यशपाल पर 5-0 की जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की।

  इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी आगामी 2021 एआईबीए एलीट पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वालीफाई करेंगे, जिसका आयोजन 24 अक्टूबर से छह नवंबर तक सर्बिया के बेलग्रेड में होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)