देश की खबरें | शिवसेना ने महिला आरक्षण विधेयक के दौरान अनुपस्थित रहे विरोधी गुट के चार सदस्यों को भेजा नोटिस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने पिछले सप्ताह लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा एवं मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे प्रतिद्वंद्वी गुट के चार सांसदों को नोटिस जारी कर कहा है कि उन्होंने पार्टी व्हिप का उल्लंघन किया है।
मुंबई, 27 सितंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने पिछले सप्ताह लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा एवं मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे प्रतिद्वंद्वी गुट के चार सांसदों को नोटिस जारी कर कहा है कि उन्होंने पार्टी व्हिप का उल्लंघन किया है।
शिवसेना का पिछले साल शिंदे के बगावत के बाद विभाजन हो गया था और अनुपस्थित रहने वाले चारों लोकसभा सदस्य उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) के साथ हैं लेकिन तकनीकी रूप से सदन में वे शिवसेना के सदस्य हैं।
विनायक राउत, राजन विचारे, ओमराजे निंबालकर और संजय जाधव को जारी नोटिस में शिवसेना संसदीय दल के नेता राहुल शेवाले ने कहा कि चारों सांसदों ने ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम-2023’ के पक्ष में मतदान करने का निर्देश देते हुए जारी व्हिप का उल्लंघन किया है।
पार्टी ने 14 सितंबर को व्हिप जारी किया था और 18 से 22 सितंबर तक चले संसद के विशेष सत्र के दौरान अपने सांसदों को उपस्थित रहने को कहा था।
मंगलवार को जारी नोटिस में कहा गया, ‘‘ संसद के विशेष सत्र के दौरान आपकी सदन में अनुपस्थिति राष्ट्रीय हित के मामलों के प्रति आपकी गंभीरता को प्रदर्शित करती है।’’
राज्यसभा ने पिछले सप्ताह लोकसभा एवं विधानसभा की एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दी थी। इससे पहले लोकसभा भी इस विधेयक को मंजूरी दे चुकी है।
इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत से जब शिंदे पक्ष की ओर से ‘‘चर्चा में शामिल नहीं होने वाले चार सांसदों को व्हिप (नोटिस) जारी करने की संभावना के बारे में पूछा गया तो राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए छोटी बात है कि वे हमारे चार लोकसभा सदस्यों के खिलाफ व्हिप (नोटिस) जारी करेंगे।’’
राउत ने कहा, ‘‘उनको (शिंदे गुट के सांसदों को) पहले यह जानना चाहिए कि उनमें से कोई भी अगला चुनाव नहीं जीतेगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)