देश की खबरें | राउत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर शिवसेना के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिवसेना के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने धनशोधन के एक मामले में पार्टी के सांसद संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक शहर में विरोध प्रदर्शन किया।

नासिक(महाराष्ट्र), एक अगस्त शिवसेना के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने धनशोधन के एक मामले में पार्टी के सांसद संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक शहर में विरोध प्रदर्शन किया।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और पार्टी के महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं ने शहर के शालीमार चौक इलाके में रास्ता रोकने के प्रयास किए।

पार्टी की जिला इकाई के प्रमुख विजय करांजकर ने कहा, ''ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से शिवसेना की आवाज दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं।''

ईडी ने रविवार को राउत के आवास पर नौ घंटे तक तलाशी लेने के बाद मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान मिली 11.5 लाख रुपये नकद राशि जब्त कर ली गई है।

शिवसेना की नासिक शहर इकाई के प्रमुख सुधाकर बडगुजर ने कहा, ''ईडी का इस्तेमाल करके राउत के खिलाफ षडयंत्र रचा गया और इस सबके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ है। शिवसेना अपने रास्ते में आने वाली आपदाओं के बावजूद पीछे नहीं हटेगी और पार्टी राउत का समर्थन करती रहेगी।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\