देश की खबरें | पुणे में शिवसेना नेता की हत्या, तीन लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों के एक समूह ने एक स्थानीय शिवसेना नेता की बृहस्पतिवार देर रात हत्या कर दी।
पुणे, दो अक्टूबर मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों के एक समूह ने एक स्थानीय शिवसेना नेता की बृहस्पतिवार देर रात हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि शिवसेना की युवा इकाई ‘युवा सेना’ के पदाधिकारी एवं पूर्व पार्टी पार्षद विजय मरातकर के बेटे दीपक मरातकर की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर विरोध के दौरान जमकर लाठीचार्ज, पुलिस किए गए तैनात.
उन्होंने बताया कि यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का मामला प्रतीत होता है। हमले में करीब छह लोग शामिल थे। घटना बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है, जब दीपक अपने एक दोस्त के साथ बुधवार पेठ इलाके में मौजूद था।
फर्श खाना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और धारदार हथियारों से मरातकर पर हमला कर दिया। जैसे ही उसने भागने की कोशिश की तो कुछ और लोगों ने उस पर हमला कर दिया।’’
यह भी पढ़े | Sawai Madhopur: बीजेपी-कांग्रेस महिला नेता मिलकर चला रही थीं जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया अरेस्ट.
उन्होंने कहा, ‘‘ करीब पांच से छह लोगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया।’’
अधिकारी ने बताया कि शिवसेना नेता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का मामला प्रतीत होता है और मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।’’
फर्श खाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)