देश की खबरें | महाराष्ट्र में अगले तीन महीने तक पांच रुपये में मिलती रहेगी शिवभोजन थाली
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को फैसला किया कि पांच रुपये में ‘शिवभोजन’ थाली की व्यवस्था अगले तीन महीनों के लिए जारी रहेगी।
मुंबई, आठ जुलाई महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को फैसला किया कि पांच रुपये में ‘शिवभोजन’ थाली की व्यवस्था अगले तीन महीनों के लिए जारी रहेगी।
शिवसेना नेतृत्व वाली सरकार ने गरीबों को 10 रुपये मूल्य पर भोजन की थाली मुहैया कराने के लिए शिवभोजन योजना शुरू की थी।
यह भी पढ़े | विदेश मंत्रालय का दावा, कुलभूषण जाधव को पुनर्विचार याचिका नहीं दायर करने के लिए पाकिस्तान ने किया मजबूर.
कोरोना वायरस संकट के कारण लोगों की परेशानी के मद्देनजर सरकार ने अप्रैल में पांच रुपये में थाली उपलब्ध कराने का फैसला किया ।
मंत्रिमंडल ने बुधवार को बैठक में फैसला किया कि अगले तीन महीनों के लिए पांच रुपये में ही खाना उपलब्ध होगा ।
एक विज्ञप्ति में बताया गया कि वर्तमान में हर दिन एक लाख से ज्यादा थाली या खाने की बिक्री होती है। इस साल 26 जनवरी को योजना की शुरुआत के बाद से एक करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका लाभ हुआ ।
विज्ञप्ति में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने जुलाई और अगस्त के लिए गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के ऑरेंज राशन कार्ड धारकों को रियायती दर पर अनाज मुहैया कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी ।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का नाम बदलकर कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मंत्रालय करने का भी फैसला किया गया ।
बैठक में आईडीबीआई बैंक और महाराष्ट्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के साथ ही जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को भी सरकारी बैंकिग के लेन-देन की अनुमति प्रदान कर दी गयी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)