शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार पर नांदेड़ तीर्थयात्रियों के कुप्रबंधन का आरोप लगाया

शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री संकट की इस घड़ी में आवश्यक नेतृत्व प्रदान करने में नाकाम रहे और वापसी अभियान को चौपट कर दिया।

बिक्रम सिंह मजीठिया (अकाली दल नेता (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: एक मई शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने महाराष्ट्र के नांदेड़ के श्री हजूर साहिब से तीर्थयात्रियों की वापसी में कुप्रबंध के लिये पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह से सिख समुदाय से माफी मांगने और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की शुक्रवार को मांग की. शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री संकट की इस घड़ी में आवश्यक नेतृत्व प्रदान करने में नाकाम रहे और वापसी अभियान को चौपट कर दिया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये जरूरी कदम उठाने में नाकाम रहे स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए और इस कुप्रंबधन के लिये सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिये. यह भी पढ़े: बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल की मांग, CAA में मुस्लिम को भी किया जाए शामिल

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने तीर्थयात्रियों को वापस लाते समय सामाजिक मेलजोल से दूरी का पालन नहीं किया. पंजाब में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बीते दो दिन में तेजी से इजाफा हुआ है। नांदेड़ से लौटे कई तीर्थयात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये हैं।

Share Now

\