Houthi Rebel Attacks: यमन के हूती विद्रोहियों के हमले के बाद पोत लाल सागर में डूबा

ब्रिटेन की सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन सेंटर’ (यूकेएमटीओ) ने क्षेत्र में नाविकों को सचेत करते हुए बताया कि ‘द ट्यूटर’ लाल सागर में डूब गया.

Houthis | ANI

ब्रिटेन की सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन सेंटर’ (यूकेएमटीओ) ने क्षेत्र में नाविकों को सचेत करते हुए बताया कि ‘द ट्यूटर’ लाल सागर में डूब गया.

यूकेएमटीओ ने कहा, ‘‘ सैन्य अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने समुद्री मलबा और तेल देखा है. माना जा रहा है कि जहाज डूब गया है.’’ हूती विद्रोहियों ने पोत के डूबने के संबंध में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है. यह भी पढ़ें : व्लादिमीर पुतिन के उत्तर कोरिया दौरे को अमेरिका ने बताया ‘चिंता का विषय’

पोत ‘द ट्यूटर’ पर एक सप्ताह पहले लाल सागर में हमला किया गया था. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को बताया था कि इस हमले में ‘‘ चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई. चालक दल का यह सदस्य फिलीपींस से था.’’

Share Now

\