मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला गुट मूल शिवसेना होने का दावा नहीं कर सकता: संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े की वैधता पर सवाल उठाया और कहा कि समूह मूल शिवसेना होने का दावा नहीं कर सकता.

शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo Credits ANI)

मुंबई, 4 जुलाई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े की वैधता पर सवाल उठाया और कहा कि समूह मूल शिवसेना होने का दावा नहीं कर सकता. यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: जम्मू से 7,282 तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को झटका देते हुए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अजय चौधरी को हटाकर शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में फिर से नियुक्त किया है.

Share Now

\