देश की खबरें | शीना बोरा हत्याकांड मामले की सुनवाई 10 मार्च से रोजाना होगी

मुंबई, सात मार्च विशेष न्यायाधीश के स्थानांतरण के बाद चार महीने से अधिक समय तक ठप रहने के बाद शीना बोरा हत्या मामले की सुनवाई 10 मार्च से दिन-प्रतिदिन के आधार पर फिर से शुरू होने वाली है।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस.पी. नाइक निंबालकर के स्थानांतरण से पूर्व इस मामले में अंतिम उल्लेखनीय सुनवाई पिछले साल 23 अक्टूबर को हुई थी। इस मामले में शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं।

शुक्रवार को नव नियुक्त विशेष न्यायाधीश जे.पी. दारकर ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों को बताया कि बंबई उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मामले की सुनवाई 10 मार्च से दैनिक आधार पर फिर से शुरू होगी।

बोरा (24) की अप्रैल 2012 में इंद्राणी मुखर्जी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय (जो बाद में मामले में सरकारी गवाह बन गया) और मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना ने कार में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसके शव को जला दिया गया और पास के रायगढ़ के एक जंगल में फेंक दिया गया।

इंद्राणी के पूर्व पति और मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी भी इस मामले में आरोपी हैं।

यह हत्या 2015 में तब प्रकाश में आई जब राय ने एक अन्य मामले में गिरफ्तारी के बाद हत्या के बारे में खुलासा किया।

इंद्राणी मुखर्जी और खन्ना को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था, जबकि पीटर मुखर्जी को तीन महीने बाद गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)