बिहार के बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया दावा, कहा- गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को राज्य में करीब 40 लाख लोगों ने देखा

बिहार के बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रविवार को दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह की अपनी तरह की पहली वर्चुअल रैली को पूरे राज्य के करीब 40 लाख लोगों ने देखा. पार्टी के सूत्रों ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए राज्य भर में कम से कम 10,000 बड़ी एलईडी स्क्रीन और 50,000 से अधिक स्मार्ट टीवी लगाए गए थे.

गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: Twitter)

पटना, 8 जून: बिहार के बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने रविवार को दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह की अपनी तरह की पहली वर्चुअल रैली को पूरे राज्य के करीब 40 लाख लोगों ने देखा. पार्टी के सूत्रों ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए राज्य भर में कम से कम 10,000 बड़ी एलईडी स्क्रीन और 50,000 से अधिक स्मार्ट टीवी लगाए गए थे. राज्य में लगभग 72,000 मतदान केंद्र हैं.

हालांकि, उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के इन आरोपों का खंडन किया कि राज्य में 72,000 एलईडी स्क्रीन लगाने के लिए 144 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. रैली खत्म होने के कुछ ही देर बाद जायसवाल ने एक वीडियो संदेश जारी करके दावा किया कि बीजेपी द्वारा संचालित विभिन्न यू-ट्यूब चैनल और फेसबुक पेजों के जरिए देशभर में करीब एक करोड़ लोगों ने शाह की रैली को देखा.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां के पिंजौरा इलाके में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर

वहीं, पटना में बीरचंद पटेल मार्ग स्थित राज्य बीजेपी मुख्यालय के अटल सभागार ऑडिटोरियम में कई नेताओं और पत्रकारों ने रैली को देखा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\