Amit Shah Roadshow Cancel: अमित शाह का सुरक्षा कारणों से मेंगलुरु रोड शो रद्द, जानें क्यों संवेदनशील है दक्षिण कन्नड़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यहां शनिवार को प्रस्तावित रोड शो सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई ने यह जानकारी दी.
मेंगलुरु, 10 फरवरी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यहां शनिवार को प्रस्तावित रोड शो सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई ने यह जानकारी दी.
शाह दिन में पुत्तूर तालुका में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनके शाम को मेंगलुरु पहुंचने की संभावना है.
भाजपा दक्षिण कन्नड़ जिला इकाई ने शहर में एक रोड शो आयोजित करने की योजना बनाई थी.
पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष सुदर्शन मूडबिद्री ने शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा कि सुरक्षा कारणों से रोड शो को रद्द कर दिया गया है. VIDEO: अचानक पप्पू की अड़ी पर पहुंचे अखिलेश, PM मोदी की फोटो को चीयर्स करके पी चाय!
शाह यहां केंजारू स्थित श्रीदेवी कॉलेज में होने वाली भाजपा कोर समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.
गृह मंत्री का शाम को पुत्तूर में कैम्पको स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. वह धर्मश्री प्रतिष्ठान द्वारा निर्मित भारत माता मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे और हनुमागिरी मंदिर जाएंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)