देश की खबरें | एसजीपीसी ने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां गायब होने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शीर्ष गुरुद्वारा निकाय एसजीपीसी ने 2013 से 2015 के बीच पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की कई प्रतियां गायब होने के खुलासे के बाद बृहस्पतिवार को अपने कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया और मुख्य सचिव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमृतसर, 27 अगस्त शीर्ष गुरुद्वारा निकाय एसजीपीसी ने 2013 से 2015 के बीच पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की कई प्रतियां गायब होने के खुलासे के बाद बृहस्पतिवार को अपने कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया और मुख्य सचिव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने तीन दिन पहले हुए खुलासे के बाद अकाल तख्त के निर्देश पर कठोर कार्रवाई की। सोमवार को खुलासा हुआ था कि गुरु ग्रंथ साहिब की 328 प्रतियां गायब हो गई थीं।

यह भी पढ़े | राशिफल 28 अगस्त 2020: जानें किस राशि की चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा आज का दिन.

एसजीपीसी ने अपने कार्यकारी निकाय की बैठक के बाद यह कार्रवाई की।

एसजीपीसी के प्रमुख गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि बर्खास्त कर्मचारियों में लेखाकार जुझर सिंह, कनिष्ठ सचिव गुरबचन सिंह, क्लर्क बाज सिंह और सहायक दलबीर सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़े | IAF Helicopter Rescued 7 People In J&K: जम्मू कश्मीर के उझ नदी में आई बाढ़ में फंसे 7 लोगों को वायुसेना के गरुण कमांडो ने बचाया (Watch Video).

उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ एक मामला भी दर्ज कराया जाएगा और एसजीपीसी के मुख्य सचिव रूप सिंह का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया है।

अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने 24 अगस्त को कहा था कि गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियों की बिक्री के रिकार्ड की जांच पड़ताल से पता चला कि 2013 से 2015 के बीच कुल 328 प्रतियां गायब हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\