देश की खबरें | एसजीपीसी ने सिख कैदियों की रिहाई पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से मिलने का वक्त मांगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कैद की सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है।
अमृतसर, एक सितंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कैद की सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है।
प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘ उम्रकैद की सजा पूरी कर लेने के बाद भी कई सिख कैदी अब भी देश की विभिन्न जेलों में हैं और सिख समुदाय उनकी रिहाई चाहता है। इसलिए , मुलाकात के लिए एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल को समय दिया जाए।’’
इस पत्र में 1993 के दिल्ली बम धमाके के अभियुक्त देवेंद्रपाल सिंह भुल्लर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में अभियुक्त बलवंत सिंह राजोआना के नाम शामिल हैं।
इस पत्र में धामी ने उन नौ सिख कैदियों के नामों का उल्लेख किया है जिनके बारे में उनका कहना है कि कैद की सजा पूरा कर लेने के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा गया।
धामी ने कहा कि एसजीपीसी सिख कैदियों की रिहाई के लिए लगातार प्रयत्न कर रहा है तथा प्रधानमंत्री को भेजा गया पत्र उसी का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से समय मिलने के बाद एसजीपीसी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक के लिए जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)