देश की खबरें | दिल्ली में दृष्टिबाधित महिला का यौन उत्पीड़न
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में एक दृष्टिबाधित महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, दो जून दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में एक दृष्टिबाधित महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें डीडीयू अस्पताल से इस संबंध में जानकारी मिली। घटना दो-तीन दिन पहले की है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) शंकर चौधरी ने बताया कि डाबरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी देने से इनकार कर दिया।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के इस संबंध में ट्वीट करने के बाद यह पूरा मामला सामने आया।
मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ 25 मई को दिल्ली में दृष्टिबाधित लड़की ग़लती से दूसरे बस स्टाप पर उतर गई। एक आदमी उसे रोड पार कराने के बहाने गली में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आदमी को गिरफ्तार कर लिया है। मैं लड़की से मिली और हम उसकी पूरी तरह मदद कर रहे हैं...।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)