Rajasthan: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, फतेहपुर में तापमान शून्य से नीचे

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान लगातार कई दिन से शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर व एक दो स्थानों पर ‘अति शीतलहर’ दर्ज की गई.

Representational Image | PTI

जयपुर, 15 दिसंबर : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान लगातार कई दिन से शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर व एक दो स्थानों पर ‘अति शीतलहर’ दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अनुसार बीती रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य ये 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : एफपीआई ने दिसंबर के पहले दो सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार में 22,766 करोड़ रुपये डाले

इसके अलावा चुरू में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.2 डिग्री,संगरिया, पिलानी व सिरोही में 2.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.2 डिग्री और अलवर में 4.0 डिग्री दर्ज किया गया.

Share Now

\