विदेश की खबरें | पाकिस्तान में सात शिया चरमपंथी गिरफ्तार, संभावित हमले को नाकाम करने का दावा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. आरोप है कि ये चरमपंथी प्रतिद्वंद्वी सुन्नी मुस्लिमों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
आरोप है कि ये चरमपंथी प्रतिद्वंद्वी सुन्नी मुस्लिमों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
पंजाब सूबे के आतंकवाद रोधी विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया कि गत 24 घंटे में सरगोधा, खुसाब और शाहीवाल शहरों में छापेमारी की तीन अलग-अलग कार्रवाई में प्रतिबंधित सिपाह-ए-मोहम्मद के संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से अधिकारियों ने बम बनाने का सामान और बंदूके जब्त की है जिनका इस्तेमाल जातीय हमले में किया जाना था।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आरोपी चरमपंथी नेता महमूद इकबाल के निर्देश पर काम रहे थे जो पड़ोसी देश में छिपा हुआ है।
अधिकारियों ने हालांकि, यह नहीं बताया कि इकबाल किस देश में छिपा है लेकिन पहले उन्होंने ईरान पर शिया चरमपंथियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सुरक्षाबल ऐसी गिरफ्तारियां करते रहे हैं लेकिन गिरफ्तारी की नवीनतम घटना दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान में सुन्नी चरमपंथियों द्वारा 11 शिया खदान मजदूरों का अपहरण कर उनकी हत्या करने के बाद हुई है।
खदान मजदूरों की रविवार को हुई हत्या से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के शिया मुसलमान बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में प्रदर्शन कर रहे हैं।
शिया प्रतिबंधित सुन्नी चरमपंथी संगठन सिपाह-ए-साहबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिसपर गत कई साल से पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की हत्या करने एवं हमले करने का आरोप है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)